भागलपुर, अप्रैल 30 -- मवि झिटकिया में मंगलवार को पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन में सुविधा के लिए सोलर बैट्री और स्वच्छ पानी के संसाधन उपलब्ध कराने के उपलक्ष्य में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे अजय कुमार सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर के बैंक में वरीय अधिकारी के पद पर अन्य प्रदेश में कार्यरत हैं। बैक द्वारा शिक्षा के विकास के लिए संचालित योजनाओं को उन्होंने अपने पैतृक गांव के स्कूलों में लाकर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों को सौगात दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...