हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर। निज संवाददाता होटल प्रबंधन संस्थान में 03 वर्षीय बीएससी एवं 02 वर्षीय एमएससी होटल प्रबंधन पाठ्यक्रमों नवप्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित सप्ताहव्यापी इंडक्शन कार्यक्रम का समारोहपूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक पूर्व छात्र संवाद सत्र में हुई, जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र विवेक ला (बार्बेक्यू नेशन) एवं आतिश कुमार (जनरल मैनेजर, जोन कनेक्ट बाय द पार्क) ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन, पटना एवं बोधगया के प्रतिष्ठित होटलों से जुड़े जनरल मैनेजर्स एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स ने संस्थान में उपस्थित होकर छात्रों से संवाद किया गया था। प्रमुख अतिधियों में सिद्धार्थ जैन (जीएम, ताज पटना), अपूर्व गौर (जीएम, होटल मौर्य, पटना), थी ग...