मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- घोड़ासहन । प्रखंड के इकलौते राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,भेलवा में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्त्तमान व पूर्ववर्ती छात्रों के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य रामजी राम,मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह काका व पंचायत समिति सदस्य राजा बाबू साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य श्री राम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्थान व पूर्ववत्र्ती छात्र-छात्राओं के बीच एक सशक्त सम्बंध बनने के साथ वर्त्तमान छात्रों के कैरियर को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इस क्रम में पूर्ववत्र्ती छात्र जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं ने अपने संघर्ष,कामयाबी व अनुभवों को वर्त्तमान छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। प्राचार्य,उप प्राचार्य व अनुदेशकों के ...