बेगुसराय, फरवरी 20 -- बीहट। मध्य विद्यालय, बीहट के शिक्षक रहे रसीदपुर निवासी विष्णुदेव चौधरी का निधन गुरुवार की सुबह हो गया। सिमरिया घाट अंत्येष्टि के लिए जाने के क्रम में उनका पार्थिव शरीर बीहट मध्य विद्यालय परिसर लाया गया जहां पूर्ववर्ती छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, रामउदगार सिंह भूतनाथ, अशोक कुमार, पप्पू कुमार, एचएम रंजन कुमार, अनुपमा सिंह, रिंकू देवी, पूर्ववर्ती छात्र कुंदन कुमार, मानस रंजन, अजीत कुमार, ललन कुमार समेत अन्य ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित किया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...