बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- पूर्ववर्ती छात्रों की टीम तीन विकेट से विजयी शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट के अवसर पर हुए क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने वर्तमान छात्रों की टीम को तीन विकेट से हराया। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) विलास पासवान, चिकित्सक रामाश्रय प्रसाद सिंह, अधिवक्ता चन्द्रमौली प्रसाद यादव और प्राचार्य विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने बताया कि वालीबॉल प्रतियोगिता में वर्तमान छात्रों की टीम को पूर्ववर्ती छात्रों ने दो-एक से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...