पीलीभीत, मई 19 -- सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित हियुवा व बजरंग दल नेता मनीष कश्यप की गिरफ्तारी न होने पर सिखों का गुस्सा थम नहीं रहा है। रविवार को सिखों ने बीसलपुर में पूर्वमंत्री रामसरन वर्मा को आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि ऐसी टिप्पणियों से समाज आहत है। फिरसाह चुराह के पूर्वप्रधान मंजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्वमंत्री से मिले सिखों ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पूर्वमंत्री ने इस संबंध में एसओ बिलसंडा व पुलिस अफसरों से वार्ता भी की है। पूर्वमंत्री से मिलने वालों में बघेल सिंह, हरजीत सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, गुरूप्रताप सिंह, अंग्रेज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा भी सिखों पर टिप्पणी के विरोध में सिख समाज के साथ खड़े दिखे।

हिंदी हिन...