छपरा, अगस्त 7 -- निरीक्षण के दौरान दोपहर 2 बजे ही नदारद मिले डॉक्टर और कर्मचारी सरकार से विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती व सुविधाओं की मांग मढ़ौरा, एक संवाददाता। नवनिर्मित मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन के ठीक एक दिन बाद गुरुवार को स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किये। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था की वास्तविक स्थिति देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। पूर्वमंत्री ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे जब वे अस्पताल पहुंचे, तो मुख्य गेट बंद मिला और परिसर में अधिकतर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित थे। इस दौरान असोइया निवासी एक बुजुर्ग मरीज विद्यालाल ने उनसे शिकायत की कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं हैं और उन्हें दवा भी नहीं मिल रही है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि चुनावी...