मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत बेलभद्रपुर बडेहाटा में श्री भेड़ाबीर बाबा शक्ति पीठ धाम पर तीन दिवसीय पूर्वज स्मृति एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रविवार को वैदिक हवन और विशाल भंडारे के साथ इस आयोजन का समापन हुआ। समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था का अनुभव किया। सुंदरकांड पाठ, गीता पाठ, कृष्ण कथा और प्रवचन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भजपा नेता उत्पल राय ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति कर्म से महान होता है और जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे आत्मा को प्रसन्नता मिले। उन्होंने बच्चों के संस्कार और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और बुरी ...