गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आदिवासी समाज की ओर से गुरुवार को गोविंद हाई स्कूल मैदान में झारखंडी आदिवासी अस्मिता बचाओ महारैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने की। उससे पहले मेनरोड में आयोजित महारैली में समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए। टाऊन हॉल मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने झारखंड के जल, जंगल और जमीन की अस्मिता बचाने का काम किया है। पूर्वजों के सपनों को पूरा करना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों को भगाने में भी आदिवासी समाज ने अहम भूमिका निभाया है। आदिवासी समाज शुरू से ही किसी से डरने का काम नहीं किया है। लाखों जुल्म सहने के बाद भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेका। अस्मिता की लड़ाई...