अहमदाबाद, नवम्बर 15 -- गुजरात के नवसारी जिले में एक बेहद हैरान और परेशान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक बेरहम मां ने कथित तौर पर अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने ससुर की भी हत्या करने की कोशिश की, जिन्होंने किसी तरह घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गुरुवार रात नवसारी जिले के बिलिमोरा कस्बे के देसरा इलाके में एक फ्लैट में हुई। पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला सुनीता शर्मा अपने पति शिवकांत, 7 और 4 साल के दो बेटों, सास-ससुर के साथ अपार्टमेंट में रहती थी। शिवकांत को टाइफाइड होने के चलते एक निजी अस्...