मुंगेर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड की अग्रहण पंचायत के अग्रहण गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया। राजकिशोर सिंह, पवन सिंह, छोटू सिंह, चंदन सिंह चौहान आदि किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की जमीन उनके पूर्वजों के नाम है। जिसके परिवर्तन के लिए सरकार की ओर से राजस्व अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन सरकार का यह नीति निर्णय आम जनता की आकांक्षाओं के विपरीत है जिसमें उन्हें फसल क्षति या सरकार की ओर से प्रदत्त सुविधाओं का लाभ से वंचित होना पड़ेगा। राजस्व महा अभियान में नाम नहीं जुटने की स्थिति में किसान परेशान हैं। किसान अपने खेत के कागजात को लेकर घूमते रह जाएंगे। क्योंकि सरकार की यह नीति है कि जिसके नाम जमीन है उसे ही जमीन से जुड़ा लाभ दिया जाएगा। जबकि राजस्व इकाई से लेकर उच्...