प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारत भाग्य विधाता संस्था की ओर से शनिवार को प्रथम आजादी के दस दिवसीय नवें महोत्सव का शुभारंभ खुसरोबाग में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि हम उस मिट्टी में आज खड़े हैं, जहां हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इस तरह के कार्यक्रम अपनी मिट्टी से लोगों को जोड़ते हैं। हमारा दायित्व है कि हम अपने पूर्वजों के त्याग और बलिदान याद रखें। पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सावरकर ने पहली बार 1857 की क्रांति पर पुस्तक लिखी थी। उसमें प्रयागराज की क्रांति का भी जिक्र है। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के 50 साल बाद पुस्तक को प्रकाशित करने का प्रयास किया गया, जिसे ब्रिटिश सरकार ने रोक दिया। इस अवसर पर खुसरोबाग में प्रभात फेरी न...