गोरखपुर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के पदाधिकारियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें वर्षा काल 2024 होने वाले पौधरोपण के लिए संबंधित विभागों के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थलों का चयन करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खाली पड़ी भूमि, मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नई सड़क की पटरियां, ताल आदि को वरीयता के क्रम में रखें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पूर्वजों की स्मृति में बालिका वन, नंदन वन, ग्राम वन, लवकुश वन, सीता वन आदि नाम से लगवाए जाएं। उन्होंने पौधे के वेराइटी के सम्बंध में कहा कि फलदार, छायादार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लाभदायक पौधों को लगवाया जाएगा। उन्होंने पीपल, बरगद, बेल, पाकड़, अमरूद आदि पौधों को वरीयता देने का निर...