मेरठ, अगस्त 29 -- परीक्षितगढ़ क्षेत्र में नाथ समाज के बुजुर्गों की समाधियों को दबंगों द्वारा तोड़े जाने से आक्रोशित समाज के लोग गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। समसपुर आसिफाबाद निवासी नाथ समाज के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। राजू नाथ और अन्य ने बताया कि वह 150 साल से गांव में रह रहे हैं। गांव की एक जमीन पर उनके बुजुर्गों की समाधि बनाई जाती रही है। आरोप है कि अब बाहर से आए कुछ दबंग जबरन इन समाधियों को तोड़कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर दबंग खुद को फरीदाबाद के विधायक का नजदीकी बताते हुए धमकी दे रहे हैं। एसपी देहात ने परीक्षितगढ़ पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...