आगरा, जून 8 -- कैलिडोरा होम्स, जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स, शमसाबाद रोड के निवासियों ने रविवार शाम को कॉलोनी में अपने पूर्वजों के नाम पर 50 पौधे लगाए और पौधों की देखरेख का संकल्प लिया l लोगों ने कहा कि इस इलाके में पौधरोपण की काफी संभावनाएं हैं l कॉलोनी के अन्य भागों में काफी स्थान खाली है, जहां सैकड़ों पेड़ लग सकते हैंl कैलिडोरा होम्स रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पौधरोपण के अभियान से क्षेत्र में जागरूकता आएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, सचिव शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण वर्मा, अनिल सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश प्रताप, अनिल लवानिया, संध्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...