बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। वतन की याद फिजी के रविन्द्र दत्त को 115 वर्ष बाद हजारों किलोमीटर दूर खींच लाई। पूर्वजों की जन्मभूमि खोजते हुए वह बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक स्थित कबरा गांव पहुंचे। अपनी मिट्टी पर कदम पड़े तो रविन्द्र दत्त के आंसू बह निकले। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके पूर्वज 1910 में गिरमिटिया मजदूर के तौर पर फिजी गए थे। फिजी से आए परिवार के पुरखे 115 साल पहले फिजी जाकर बस गए थे। इस परिवार के रविन्द्र दत्त ने अपनी जड़ों की तलाश पूरी की और परिवार को ढूंढ़ निकाला। बस्ती के बनकटी ब्लॉक कबरा गांव स्थित अपने पूर्वजों की जन्मस्थली पहुंचे फिजी निवासी रविन्द्र दत्त और उनकी पत्नी केशनी खुशी से झूम उठे। रविन्द्र दत्त ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल के दौरान 1910 में भारत से कई लोगों को गिरमिटिया मजदूर बनाकर फिजी भेजा गया था...