मोतिहारी, जून 23 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। भाजपा ने हमारे समाज के लोगों को पार्टी में मंत्री सहित अन्य बेहतर पदों पर आसिन कर सम्मान दिया है। इससे हमारे पूर्वजों को सम्मान मिला है। पूर्वजों का सम्मान करने वालों के साथ रहना चाहिए। यह बातें रविवार को भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय गाँधी प्रेक्षागृह में आयोजित वेद व्यास जयंती सह मछुआरा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस समाज में जन्म लिया है, जिस समाज में महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के नाम पर टिकट बेचने वाले से सावधान रहने की जरुरत है। महामंडलेश्वर श्रीमति निरंजन ने झोली फैलाकर एनडीए के पक्ष में वोट करने की बात कही है। अध्यक्षता मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ ...