रामपुर, अप्रैल 10 -- कारोबारी ने अपने नौकर के आधार-पैन कार्ड के आधार पर फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार कर लिया और टैक्स जमा नहीं किया। आयकर ने 1.92 करोड़ का नोटिस भेजा तो श्रमिक के होश उड़ गए। बुधवार को आरोपी फर्म स्वामी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजद्वारा रोड, ज्यारत खुर्मे वाली निवासी मुजाहिद खां ने अधिवक्ता शहाब शाकिर खान के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। अधिवक्ता ने बताया कि उनका मुवक्किल मुजाहिद खां लकड़ी कारोबारी गंज कोतवाली क्षेत्र के पंखेवालान निवासी सैयद फैजुल कादिर उर्फ फैज मियां के यहां काम करता था। उनका एक कार्यालय मोहल्ला पक्का बाग में है, जहां बिल आदि बनाने का काम होता है। मुजाहिद यहां पांच हजार रुपये माहवार पर सफाई कर्मचारी था। आरोप है कि इसी दौरान आईडी प्रूफ...