फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पूर्ति विभाग की ओर से जनपद में जो अन्नपूर्णा स्टोर बनवाये जा रहे हैं उनके निर्माण कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है। वर्ष 2024-25 में चयनित 75 में महज 5 स्टोर का ही निर्माण हो सका है। इससे पहले के वित्तीय वर्ष के भी अन्नपूर्णा स्टोर बनने को हैं। इस लापरवाही पर डीएम नाराजगी जता चुके हैं फिर भी इस दिशा में कार्य प्रगति पर नही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानदारों और उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए अन्नपूर्णा स्टोर बनवाये जा रहे हैं जिससे कि एक निश्चित स्थान पर उपभोक्ताओं को राशन मिल सके। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 अन्नपूर्णा स्टोर चयनित किए गए थे। इसमें महज 5 अन्नपूर्णा स्टोर पर ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका। यही नही वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण अभ...