बलिया, जनवरी 29 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार तथा उसके तीन पुत्रों पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच- पड़ताल की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर देकर बताया है कि ग्राम पंचायत रजौली के कार्ड धारकों की शिकायत पर तहसीलदार बांसडीह के साथ कोटेदाार बालदेव चौहान के राशन वितरण की जांच गयी। जांच में अनियमितता मिलने पर डीएम के संस्तुति के बाद दुकान का अनुबंध पत्र निलम्बित कर दिया गया। इसके बाद कोटेदार बालदेव अपने पुत्रों अजीत चौहान, जितेंद्र चौहान व आशीष चौहान काम नहीं करने देने की धमकी देने लगे। उनका आरोप है कि सभी 20 जनवरी को मेरे कार्यालय में पहुंचे तथा जनसूचना की मांग करने लगे। मैने उन्हें डिस्पैच ...