बरेली, जुलाई 15 -- राशन कार्ड बनवाने आए एक व्यक्ति ने आपूर्ति कार्यालय में कागज फाड़ डाले और पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेय को धमकाया। युवक का भाई भी पूर्ति निरीक्षक को धमका रहा है। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बहेड़ी में तैनात पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेय ने पुलिस को बताया कि ग्राम बसुपुरा निवासी युवक सोमवार दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर उनके कार्यालय कुछ लोगों के आवेदन लेकर पहुंचा और उनके राशन कार्ड तुरंत जारी करने को कहा। मगर उनके आवेदन फार्म न तो सत्यापन किए गए थे और न ही खंड विकास अधिकारी का कवरिंग लेटर लगा हुआ था। उन्होंने युवक को यह जानकारी देकर राशन कार्ड तुरंत जारी करने से मना कर दिया। इस पर युवक उनसे अभद्र व्यवहार कर धमकाने लगा और कार्यालय की मेज पर रखे कागज फाड़ दिए। साथ ही धमकाया कि उसका भाई उन्हें फेसबुक पर...