मुरादाबाद, मार्च 3 -- पूर्ति निरीक्षक ने सोमवार को तहसील सभागार में राशन डीलर्स की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए कि जो लोग गरीबों की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ,उनको दो यूनिट के राशन कार्ड जारी किए जाएं और ई केवाईसी का प्रतिशत बढ़कर 90 फ़ीसदी किया जाए। पूर्ति निरीक्षक जय वीर और अमित गर्ग ने सोमवार को तहसील सभागार में राशन डीलर्स की बैठक को संबोधित किया। निरीक्षक ने कहा कि सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों का डाटा उपलब्ध करा दिया है। ऐसे लोग जो गरीबों की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उनको दो यूनिट का राशन कार्ड जारी किया जाए। ई-केवाईसी का 75 प्रतिशत लक्ष्य पूरा होना संतोषजनक नहीं है, इसे 90 प्रतिशत किया जाए,जो लोग मर हो चुके हैं ,उनका सत्यापन कर राशन कार्ड से उनका नाम डिलीट किया जाए। इस दौरान राशन डीलर्स ने अपनी समस्याएं उ...