मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- चरथावल। दधेडू खुर्द के ग्राम प्रधान व कार्डधारकों द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न दिए जाने की शिकायत जांच में सही पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा महिला राशन डीलर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दी तहरीर में बताया कि ग्राम दधेडू खुर्द के प्रधान हुसैन अहमद व कार्डधारकों जिलाधिकारी से शिकायत की गयी थी कि राशन डीलर ममता द्वारा कार्डधारकों के अंगूठे ई-पॉस मशीन में लगवाने के बाद भी सरकारी राशन नही दिया जा रहा है।वही इस दुकान का संचालन उसका पति करता है जो कम राशन देने के साथ कार्डधारकों से अभद्र व्यवहार करता है। शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक अचल राय गण में जांच को पहुंचे थे।लेकिन राशन की दुकान बंद मिलने पर सील लगा दी गयी थी। 67 कार्डधारकों के बयान लिये...