आगरा, नवम्बर 6 -- एटा रोड पर गनेशपुर पर स्थित एक धर्मकांटा से पूर्ति निरीक्षक ने 119 कुंटल से अधिक फोटीफाइड सरकारी चावल जब्त किया है। पूर्ति निरीक्षक भारत सिंह साधियान के अनुसार सरकारी चावल को ट्रॉला में भरकर कुरुक्षेत्र भेजने की तैयारी थी। सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी के मामले में एक आरोपी के विरुद्ध गंजडुंडवारा कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियिम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। गंजडुंडवारा कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में पूर्ति निरीक्षक भारत सिंह ने कहा है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरकारी खाद्यान भरकर एक ट्रैक्टर ट्रौली में जा रहा है। इस सूचना पर जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोककर ट्रौली में भरी बोरियों में बाजरा मिला। जांच के बाद पता चला कि बाजारा किसान का है। जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक व टीम वापस लौट रही थी तो गनेशपुर पर स्थ...