जौनपुर, जुलाई 19 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद विकासखंड रामपुर स्थित ग्रामसभा हरिहरपुर के सरकारी खाद्यान्न की दुकान का पूर्ति निरीक्षक ने शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान की निकासी और वितरण में अनियमितता पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक नें कोटेदार भानु प्रताप राजभर के विरुद्ध सुरेरी थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। पूर्ति निरीक्षक कोटे की दुकान का निरीक्षण करने गए तो दुकान पर कोटेदार भानु प्रताप मौजूद नहीं मिले। उसके पुत्र गोविंद राम ने खुद को कोटेदार का सहायक बताते हुए पूर्ति निरीक्षक को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराया। स्टॉक रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर में मार्च 2022 तक की प्रविष्टियां ही अंकित पाई गई। मार्च 2022 के बाद से अभी तक का कोई स्टॉक अंकित नहीं किया गया था। भौतिक सत्यापन के दौरान सरकारी ...