बरेली, अगस्त 19 -- आंवला। गरीबों का राशन गबन करने के आरोप में आंवला की पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेय ने पनवड़िया गांव की कोटेदार विनीता कुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी दुकान में मिले स्टॉक को गांव सिकरोड़ा के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही कोटा निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। पनवड़िया की कोटेदार विनीता पर आरोप है कि वह कार्डधारकों के पॉस मशीन पर अंगूठे लगवाने के बाद राशन वितरण नहीं करती थीं। मामले की जांच के दौरान 41 कार्डधारकों ने अपने बयानों में पूर्ति निरीक्षक को बताया कि कोटेदार विनीता ने उनके अंगूठे पॉस मशीन पर लगवाने के बाद कई-कई महीने से राशन नहीं बांटा है। जुलाई और अगस्त माह का पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय का 45.35 क्विंटल गेहूं और 48.07 क्विंटल चावल समेत कुल 93.45 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया। स्टॉक के भौतिक...