महाराजगंज, जुलाई 15 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा नाथनगर में सोमवार को पूर्ति इंस्पेक्टर ने कोटे की दुकान की जांच किया। जांच के दौरान करीब पचपन से अधिक पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को निर्धारित राशन नहीं दिए जाने की पुष्टि हुई। इनमें से कई लाभार्थियों को एक क्विंटल पांच किलो से लेकर एक क्विंटल पच्चीस किलो तक राशन नहीं दिया गया था। रामकवल, बालेश्वर, जयराम, शम्भू, सुरेश, असरफी, सन्नी दुबे, रामकिशुन, बैतुल्लाह, मीरा, धर्मेंद्र, स्मिरिता आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा महीनों से राशन देने में मनमानी की जा रही है। किसी को कम तौल कर दिया गया तो किसी को कहा गया कि स्टॉक नहीं आया, जबकि स्टॉक रजिस्टर में पूरा वितरण दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों ने मौके पर ही पूर्ति निरीक्षक से शिकायत की। कई महिलाओं ने ...