कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के कथित क्लर्क ने फोन पर बातचीत के दौरान भाजपा नेता से बदसलूकी की। भाजपा नेता ने उसे राशन कार्ड बनवाने के संबंध में फोन किया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक ने उसकी दफ्तर में घुसने पर रोक लगा दी है। लेकिन अब तक वह किसके इशारे पर कार्यालय का बाबू बनकर काम कर रहा था? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। जबकि, डीएम का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी दफ्तर में प्राइवेट व्यक्ति से कोई काम नहीं कराया जाना चाहिए। सिराथू कस्बे के शिवाला पर मोहल्ला निवासी विपिन कुमार पुत्र बेनी प्रसाद भाजपा के मंडल महामंत्री हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को एक पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड बनवाने के लिए स्थानीय प...