दुमका, जनवरी 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वैसे सभी आंगनबाड़ी केंद्र जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण सीडीपीओ अपने स्तर से करते हुए रिपोर्ट तैयार करें ताकि हैंडओवर का कार्य किया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की एवं योग्य लाभुकों का चयन कर विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराए गए सामग्री यथा बर्तन, स्कूल किट, मोबाइल सहित अन्य सामग्री का इस्तेमाल सही ढंग से हो रहा है अथवा नहीं इसकी जांच सुपरवाइजर तथा सीडीपीओ करेंगे एवं इससे संबंधित रिपोर्ट समर्पित ...