प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार को विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अफसरों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं कमेटी बनाकर उनकी जांच करा लें और एक सप्ताह मे हैंडओवर कराएं। हैंडओवर के बाद सम्बंधित विभाग उसका संचालन कराएं। परियोजनाओं का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराएं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि परियोजनाओं का निर्माण लंबित न रखें। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर, डीएसटीओ प्रियंका सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...