प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का पर्व पास आ रहा है महाकुम्भ 2025 भी पूर्णता की ओर है, लेकिन पूर्ण होते इस मेले में पुण्य की एक डुबकी लगाने को करोड़ों सनातन धर्मी लालायित हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 41 दिन के इस मेले में अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन सलिला में पुण्य की डुबकी लगा ली है। अगर मंगलवार की ही बात करें तो सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने रात तक यहां स्नान कर लिया और उनके आने का क्रम लगातार जारी ही है। प्रशासन ने सोमवार शाम को 54.31 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का आंकड़ा जारी किया था, जबकि मंगलवार शाम एक करोड़ 1.15 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके थे। ऐसे में अब तक कुल संख्या 55 करोड़ को पार कर गई है। महाकुम्भ 2025 की शुरुआत 13 ज...