सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- बढ़नी,हिन्दुस्तान। नेपाल में जनांदोलन के बाद से कृष्णानगर के भंसार कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। शुक्रवार से नेपाल प्रशासन ने कच्चे समानों के लिए भंसार को खोला था वहीं शनिवार को भंसार कार्यालय को पूर्ण रूप से खोल दिया गया। शनिवार को जहां मालवाहक वाहनों की लंबी लाइन नेपाल में जाने के लिए सीमा पर लगी रही है, वहीं पूरे दिन मालवाहक गाड़िया नेपाल में भारतीय सीमा से लगातार जाती रहीं। लगभग एक दर्जन से ऊपर कार एवं बाइक का भंसार भी हुआ है। नेपाल में स्थिति सामान्य होने से भंसार कार्यालय पर भीड़ लगी रही। भंसार कार्यालय पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कृष्णानगर भंसार कार्यालय से सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 50 से 60 कार, सैकड़ों बाइक एवं मालवाहन वाहनों का भंसार होता रहता था लेकिन शनिवार को पहले की अ...