अलीगढ़, नवम्बर 2 -- पूर्ण मनोयोग से किया कार्य देता है आत्मसंतोष n जिलाधिकारी ने किया अरनी ग्राम पंचायत का निरीक्षण n मनरेगा से साकार हुआ ग्रामीण विकास का माडल खैर, संवाददाता। डीएम संजीव रंजन ने शुक्रवार की देर सायं ब्लाक खैर की ग्राम पंचायत अरनी में मनरेगा योजनान्तर्गत विकसित अमृत सरोवर एवं मनरेगा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर एवं पार्क की सुंदरता, स्वच्छता और सजीवता देखकर डीएम ने इसे गांव विकास का प्रेरक माडल बताया। उन्होंने कहा कि यदि कार्य पूर्ण मनोयोग, पारदर्शिता और जनसहभागिता से किए जाएं, तो उनका लाभ न केवल आमजन तक पहुंचता है, बल्कि अधिकारी और कर्मचारी दोनों को आत्मसंतोष भी प्राप्त होता है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पार्क में बैठे बुजुर्गों एवं खेलते बच्चों से भी संवाद किया। बुजुर्गों ने बताया कि पार्क ...