पूर्णिया, नवम्बर 29 -- धमदाहा, एक संवाददाता।सातवीं बार मंत्री बनने के बाद धमदाहा पहुंची खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह का उच्च विद्यालय धमदाहा के क्रीड़ा मैदान में भव्य स्वागत किया गया। एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का माला पहनकर स्वागत किया। धन्यवाद कार्यक्रम में विधायक कलाधर मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके पहले मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। क्रीड़ा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि धमदाहा विधानसभा को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। इस पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान जहां भ्रष्टाचार के विभिन्न बिंदुओं पर ना सिर्फ पैनी नजर रखी जाएगी, बल्कि भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो इसके लिए भी आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि...