जहानाबाद, अगस्त 3 -- प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी एल ओ हेतु विशेष कैंप का हुआ आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सभी प्रखंडों में बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। 216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह कैंप प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें सभी बी एल ओ को बी एल ओ एप के उपयोग, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया तथा 2003 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के परिवारों को चिन्हित करने से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसक...