महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूरी करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों के निर्माण की गति को तेज करने और बरसात से पूर्व पूर्ण करने को निर्देशित किया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर क्रिटिक...