पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी मिलेगी। राज्य सरकार से समग्र शिक्षा अभियान को 30 बच्चों के लिए ब्रेल स्टेशनरी उपलब्ध करा दिया जाएगा। जल्द ही पलामू जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चों के राज्य सरकार से प्राप्त ब्रेल स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। ब्रेल स्टेशनरी मिलने से पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई करने में सहुलियत होगी। समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा प्रभारी राजीव कुमार चौबे ने बताया कि पलामू जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक/उच्च माध्यमिक स्तर के 30 बच्चे हैं। जिसमें कुछ पूर्ण दृष्टिबाधित और कुछ अल्प दृष्टिबाधित बच्चे नामांकित है। इन बच्चों को चालू सत्र 2025-26 के त...