बिजनौर, जुलाई 22 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय की कार्य योजना-2005-26 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा वंदना कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना तथा मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास योजना की समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश अनुरूप प्रस्ताव के सापेक्ष विकास कार्य कराना सुनिश्चित करें और पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने योजनान्तर्गत नई वित्तीय वर्ष में आवंटित होने वाले प्रधानमंत्री आवास की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी अपात्र व्यक्ति आवास प्राप्त न करने प...