मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से सिकंदरपुर स्थित नव दुर्गा काली मंदिर के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय श्री रामचरित गीता ज्ञान यज्ञ का समापन सोमवार को हो गया। कथावाचक साध्वी सुनीता भारती ने कहा कि पूर्ण गुरु ईश्वर की केवल बातें नहीं करते बल्कि ब्रह्मज्ञान प्रदान कर तत्क्षण ईश्वर का साक्षात्कार कराते हैं। उन्होंने कहा कि गीता के अनुसार गुरु सात प्रकार के होते हैं, जिनमें छह प्रकार के गुरु केवल शिक्षा की बातें करते हैं। सातवें गुरु परम गुरु हैं, जो दीक्षा के समय ही फल प्रदान करते हैं। अंतिम दिन कथा में मेयर निर्मला साहू भी पहुंचीं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधे का वितरण किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यकर्ताओं के द्वारा विदाई समारोह भी आयोजि...