उन्नाव, अक्टूबर 12 -- मोहान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन में हिस्सा लिया। पथ संचलन के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। नगर पंचायत के कटरा मोहल्ले के शिवराज सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय से पथ संचलन की शुरुआत हुई। सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश के साथ इसमें हिस्सा लेने पहुंचे। इसके बाद मोहान तिराहे तक स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह राम नरेश, कुलदीप सिंह, कपिल निगम, नगर पंचायत अध्यक्ष समरजीत यादव, रघुवर दयाल, राहुल पंडित, राम सिंह, नीरज सिंह, कमलेश सिंह, राकेश कृष्ण साहू, राम नरेश, आनंद आदि स्वयंसेवक व संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...