सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- गांव रणदेई स्थित रामदूत कालेज में चल रहे सौ कुंडीय श्री सूर्य पंञ्चायतन महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का सैंकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ। देशभर से पहुंचे पूजनीय श्रेष्ठ संतों द्वारा विधि विधान से महायज्ञ को सम्पन्न कराया गया। गुरुवार को आचार्य ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा में महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश का प्रसंग सुनाया। बताया कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को धर्म, कर्तव्य और निस्वार्थ कर्म के सिद्धांतों को समझाया। आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के 16,108 विवाहों की कथा भी सुनाई। बताया कि श्रीकृष्ण ने उन समस्त स्त्रियों की रक्षा और सम्मान के लिए दिव्य करुणा से विवाह किए थे। कथा वाचक ने रासलीला के पावन प्रसंग में श्रीकृष्ण और गोपियों की परम प्रेमम...