संभल, जून 10 -- धनारी पट्टी लाल सिंह के हनुमान मंदिर के प्रांगण में पांचवे दिन महारूद्र यज्ञ में सोमवार को पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद आचार्य राजकुमार दुवे द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव की मूर्ति की स्थापना की गई। श्री महंत रामेश्वर गिरी आयोजन किया गया। शाम को प्रसाद का वितरण किया गया। मंगलवार को सैंकड़ों कन्याओं को राजघाट पर गंगा स्नान कराने के बाद मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गेंदनलाल, रामकुमार अहेरिया, राजेश राजपूत, डॉ सचिन तोमर, परशुराम गिरी, रामरतन, राजकुमार आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...