पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 15 सितम्बर को होने वाले पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने सोमवार को नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का मुआयना किया। मुआयना के दौरान विधायक खेमका ने एयरपोर्ट पदाधिकारियों से मुलाकात कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संतोष जताया। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का भव्य तरीके से उद्घाटन किया जाएगा। विधायक खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्णिया की जनता से एयरपोर्ट का वादा किया था और आज वह साकार हो रहा है। उन्होंने कहा पहले की सरकारों में केवल घोषणाएँ होती थीं, लेकिन आज केंद्र में एनडीए और बिहार में डबल इंजन की सरकार में योजनाओं की घोषणा के साथ ही साथ उनका क्...