पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया से होकर गुजरने वाली कोडिन युक्त कफ सिरप की खेप का हैदराबाद से तार जुड़ रहा है। दस दिनों के भीतर जिले के दो स्थानों पर जब्त कोडिन दो बड़ी खेपों के मामले में गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने इस बात का खुलासा किया है। इस खेल में कुछ और भी समानताएं हैं। दोनों ही खेप को झारखंड नंबर के ट्रक से ढोया जा रहा था। इसके अलावा दोनों ट्रकों के चालक महाराष्ट्र राज्य से जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं एक खेप धनबाद से सिलीगुड़ी जा रही थी तो दूसरी खेप हजारीबाग से शिलांग के लिए रवाना हुई थी। दोनों ही खेप में चार-चार हजार लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप थी। जिससे इस बात की आशंका को बल मिल रहा है कि तस्करी के इन दोनों मामलों का रिमोट कंट्रोल एक ही गिरोह के पास है। डंगराहा ओपी अन्तर्गत 20 जून को धराई खेप का चालक मो अमन ...