पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूर्णिया में चल रही विकास योजनाओं की चर्चा की। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत स्वीकृत, लंबित और प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई । मानसून और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विधायक विजय खेमका ने शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए छोटे-बड़े नालों की सघन सफाई और बेहतर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में विशेष पहल करने को कहा। विधायक ने पीएचईडी और बुडको द्वारा विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और घरों तक पानी की नियमित आपूर्ति तथा खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मती करने के विषय से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने सिटी मॉ पूरन देवी मंदिर, ...