पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया,। पूर्णिया हवाई अड्डा पर 424 करोड़ की लागत से नया सिविल एन्क्लेव बनेगा। अंतरिम टर्मिनल भवन के बगल में 52.18 एकड़ जमीन पर नये टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। न्यू डोमेस्टिक टर्मिनल एरिया 20 हजार 250 स्कवायर मीटर में होगा। इसके बाद हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर पीक आवर में एक हजार प्रति घंटे की हो जायेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे 2743 मीटर लंबा है, जो कि पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा रनवे है। नए सिविल एनक्लेव से बिहार में हवाई संपर्क मजबूत होगा साथ ही व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान को बताया कि अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के बगल में नया सिविल एन्क्लेव बनेगा। सिविल एनक्लेव के सा...