पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखकर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट पर पूर्णिया से दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट विकल्प तो दिख रहे हैं लेकिन किराया और यात्रा समय अत्यधिक महंगे और आश्चर्यजनक हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कोलकाता एयरपोर्ट के माध्यम से इंडिगो के विशाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने का विकल्प प्रदान किया जाए। इससे यात्री कम समय में और सस्ती हवाई सेवा का लाभ उठा सकें। उन्होंने दरभंगा और बागडोगरा एयरपोर्ट्स से जुड़े कुछ प्रमुख मार्गों को पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने की संभावना पर गंभीरता...