पूर्णिया, अप्रैल 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 160 श्रद्धालु हज यात्रा के लिए 29 अप्रैल को रवाना होंगे। इन हज यात्रियों को लेकर जिले में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग यात्रियों की सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। हज मुस्लिम समुदाय के लिए एक अत्यंत पवित्र तीर्थयात्रा मानी जाती है। हर साल लाखों श्रद्धालु दुनिया भर से सऊदी अरब के मक्का और मदीना की यात्रा करते हैं। इस वर्ष पूर्णिया जिले से चयनित 160 हज यात्री इस धार्मिक यात्रा के लिए 29 अप्रैल को प्रस्थान करेंगे। सभी हज यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनका टीकाकरण 23 अप्रैल को किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णिया के खजांचीहाट क्षेत्र स्थित अंजुमन इस्लामिया भवन में आयोजित किया जा रहा है। ज...