गिरडीह, सितम्बर 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग स्थित सरिया कॉलेज के नजदीक रविवार शाम लगभग 03 बजे एक इन्नोवा एसयूवी कार ने सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर सीधी टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि गनीमत ये रही कि कार में सवार दोनों सवारी सुरक्षित हैं। कार सवार विनय कुमार सिन्हा जो बिहार के पूर्णिया के हैं, ने बताया कि गाड़ी 70-80 की स्पीड में चला रहे थे। तभी घटनास्थल पर अचानक सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल सवार खड़ा दिखा। मुझे लगा कि वो रुकने के लिए हाथ दे रहा है। इसी कन्फ्यूजन में ब्रेक की जगह एक्सलेटर पर पैर दब गया। नतीजा नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी सीधा पेड़ जाकर टकरा गयी। उन्होंने बताया कि वेलोग पूर्णिया से रांची जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...