पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पौष पूर्णिमा से माधी पूर्णिमा तक प्रयागराज में श्रद्धालुओं के स्नान पूजा के लिए पूर्णिया से सरकारी बस चलाने की तैयारी की जा रही है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर जाकर पूर्णिमा में स्नान, पूजा, दान करने में श्रद्धालुओं के लिए यातायात सुगम हो जाएगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा प्रयागराज माघ मेला के लिए 2 जनवरी से डीलक्स एक्सप्रेस बस चलाई जायेगी। इस संबध मे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर अजिताभ आनंद ने बताया कि 2 जनवरी से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरु हो रही है। प्रयागराज के लिए लगभग दो जनवरी से 15 फरवरी तक बस सेवा निरंतर जारी रहेगी। बस में 40 सीट होगी। बस की सीट भी आरामदायक होने के कारण यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बस में र्चाजर की भी सुविधा उपल...